Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

इंदौर से लापता दंपति: मेघालय में मिला पति का शव, पत्नी की तलाश जारी

Madhya Pradesh: हनीमून के दौरान मेघालय में लापता हुए मध्य प्रदेश के दंपति के पति का शव सोहरा इलाके में मिला। पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी। मृतक के भाई राजा रघुवंशी ने पहचान की पुष्टि की। मध्य प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लापता महिला की तलाश जारी है। शव उस स्थान से 20-25 किलोमीटर दूर मिला जहां स्कूटी मिली थी। 

अधिकारी ने बताया कि शव को शिलांग में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में करीब 50 पुलिसकर्मी इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम की तलाश कर रहे थे, जो 23 मई से लापता हैं। दंपति 22 मई को किराए के स्कूटर से मावलखियात गांव पहुंचे थे। 

पुलिस के अनुसार, वे नोंग्रियात गांव में प्रसिद्ध जीवित जड़ पुलों को देखने के लिए घाटी में 3,000 से अधिक सीढ़ियां चढ़े, जहां वे रात रुके। वे अगली सुबह होमस्टे से चले गए। 24 मई को उनका स्कूटर शिलांग से सोहरा जाने वाली सड़क के किनारे एक कैफे के बाहर लावारिस हालत में मिला।