Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

अंकिता लोखंडे से शादी नसीब नहीं, मेरा इन्वेस्टमेंट है

सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता को अपनी ‘दीदी’ मानने वाली ईशा मालविया को मन्नारा चोपड़ा और सना रईस खान के साथ मिलकर विक्की जैन और अंकिता के रिश्ते पर चर्चा करते हुए देखा गया. इस बातचीत के दौरान ईशा ने बताया कि कैसे विक्की ने उन्हें बताया था कि अंकिता लोखंडे के साथ उनकी शादी एक इन्वेस्टमेंट थी, ये कोई स्वर्ग में बनीं जोड़ी नहीं थी. ईशा ने न केवल विक्की-अंकिता के रिश्ते को लेकर बात की, बल्कि उन दोनों के बारे में जमकर गॉसिप भी किया.

ईशा ने कहा, “विक्की भाई और मैं जब फ्रेंडली बहस कर रहे थे, तब मैंने पूछा कि नसीब और जीवन में से आप किस पर विश्वास करते हैं? उन्होंने मुझसे कहा, “मैं नसीब में विश्वास नहीं करता.” तब मैंने उनसे पूछा कि अंकिता दी से मिलना क्या है? क्या आप निश्चित थे या फिर आप बचपन से सोच रहे थे कि आप अंकिता लोखंडे से शादी करेंगे? तब उन्होंने बताया, “यह नसीब या लक नहीं है, यह मेरा इन्वेस्टमेंट है.”