केरल के कोट्टायम स्थित एम.जी. विश्वविद्यालय परिसर में ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए एक हॉस्टल खोला गया है। ये राज्य के किसी विश्वविद्यालय परिसर में बना पहला ऐसा हॉस्टल है। केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिंदु ने इस हॉस्टल का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री वी. एन. वसावन भी मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद बिंदु ने कहा, “विश्वविद्यालय आने वाले ट्रांसजेंडर छात्रों को हर संभव सहयोग दिया जाना चाहिए।”
मंत्री बिंदु ने अंतरराष्ट्रीय छात्रावास के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंत्री वी. एन. वसावन ने कहा कि एम.जी. विश्वविद्यालय में केआईआईएफबी की ओर से 57 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण तय समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
केरल के एम.जी. विश्वविद्यालय में ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए खोला गया पहला हॉस्टल
You may also like

गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा.

PM मोदी की मां पर टिप्पणी: मुजफ्फरपुर कोर्ट में आज सुनवाई, राहुल-तेजस्वी के खिलाफ है शिकायत.

आज UP-उत्तराखंड के दौरे पर PM मोदी, वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात.

एपल ने लॉन्च की आईफोन-17 सीरीज, जानिए क्या है खासियत?.
