Kolkata: पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार को पांचवे दिन भी 'आमरण अनशन' जारी रखा। नाराज डॉक्टर आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की पीड़िता के लिए इंसाफ और ड्यूटी डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने कहा कि कोलकाता की 'अभया' को न्याय दिलाना उनकी पहली तरजीह है। डॉक्टरों ने राज्य की ममता सरकार से अपील की है कि वो उनकी मांगों को जल्द पूरा करें। इसके अलावा प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर शहर के अलग-अलग दुर्गा पूजा पंडालों में 'अभया' के लिए इंसाफ की मांग करते हुए पर्चे बांट रहे हैं।
पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में डॉक्टर नौ अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।