Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

इंदौर का पर्यटक दंपति मेघालय के सोहरा में लापता, जांच में जुटी पुलिस

Madhya Pradesh: मेघालय घूमने गया 29 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी पत्नी पूर्वी खासी हिल्स जिले में लापता हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम ने एक दोपहिया वाहन किराए पर लिया था और सोहरा क्षेत्र के पर्यटन स्थलों की यात्रा की थी, जिसके बाद वे लापता हो गए। 

अधिकारी ने बताया, "राजा रघुवंशी के भाई गोविंद ने बताया कि दंपति लापता है और रविवार रात से उनके मोबाइल फोन बंद हैं।" उन्होंने बताया कि पुलिस ने खोजबीन कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार दंपति को आखिरी बार सोहरा क्षेत्र में देखा गया था, तथा उनका किराए पर लिया गया दोपहिया वाहन सोहरा कस्बे से 15 किलोमीटर दूर पाया गया। 

उन्होंने बताया कि पुलिस इस लापता दंपति का पता लगाने और उनके गायब होने की परिस्थितियों की जांच कर रही है।