Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

IMD का अलर्ट: सितंबर में भारी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जारी किया है कि सितंबर 2025 में देशभर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। यह अनुमान एल-नीनो की कमजोर होती स्थिति और मानसून को सहारा देने वाले अन्य मौसमी कारकों को देखते हुए लगाया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान उत्तर, मध्य और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इससे जहां खरीफ फसलों को लाभ मिलने की संभावना है, वहीं बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं का खतरा भी बढ़ सकता है।

सितंबर के महीने में अच्छी बारिश से जलाशयों में पानी का स्तर बढ़ेगा, जिससे रबी फसलों की बुवाई और आने वाले महीनों में जल संकट से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, ज्यादा बारिश शहरी इलाकों में जलभराव और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को नुकसान भी पहुंचा सकती है। मौसम विभाग ने राज्यों को सतर्क रहने और आपदा प्रबंधन योजनाओं को सक्रिय रखने की सलाह दी है। किसानों को भी फसल प्रबंधन और कटाई की योजना बारिश की स्थिति को देखते हुए बनाने की अपील की गई है। सरकार और स्थानीय प्रशासन ने पहले से ही राहत और बचाव दलों को अलर्ट मोड पर रखा है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।