Breaking News

नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |   PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम से मिलेंगे     |   कर्नाटक: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज     |   राहुल गांधी कल गुजरात दौरे पर होंगे     |  

IMD: इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, आज के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार एक से दो दिनों के दौरान यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर राज्यों, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और मराठवाड़ा में कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसी तरह आज से लेकर दो-तीन दिनों के दौरान तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में वर्षा होने का अनुमान है. रविवार को मध्य महाराष्ट्र और सोमवार को मिलनाडु के घाट क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं. वहीं, केरल में 2 दिनों में मॉनसून के प्रवेश को लेकर मौसम अनुकूल रहने की उम्मीद हैइस बीच आईएमडी ने आज से अगले एक दो दिनों तक पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर में मौसम गर्म रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से इसका कई इलाकों में प्रभाव पड़ने की संभावना है. राजस्थान में धूल भरी आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. केरल और कर्नाटक में 24 से लेकर 29 मई के बीच गरज के साथ मध्यम वर्षा, बिजली चमकने की संभावना है. इसके साथ ही 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की संभावना है. 24-26 मई के दौरान केरल और माहे में तथा 24-27 मई के दौरान तटीय कर्नाटक में भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में सामान्य बारिश होने के आसार हैं.

24-29 मई के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ मध्यम वर्षा और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की संभावना है. 24-27 मई के दौरान मराठवाड़ा में और 24-27 मई के दौरान गुजरात में छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा हो सकती है. 24 मई को सौराष्ट्र और कच्छ में बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है. 24-25 ​​मई के दौरान कोंकण और गोवा में तथा 25 मई को मध्य महाराष्ट्र में अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है. 24-29 मई के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में भारी वर्षा होने की संभावना है. 24-27 मई के दौरान गुजरात और मराठवाड़ा में भारी वर्षा होने की संभावना है.

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में रविवार से लेकर अगले एक दो दिनों तक गरज के साथ मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान कुछ जगहों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने का अनुमान है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार में शनिवार से लेकर एक दो दिनों तक गरज के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक स्तर पर सामान्य बारिश होने के आसार हैं. 24 मई को मध्य प्रदेश हल्की बारिश होने के आसार हैं. 24-26 मई के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, 24 मई को विदर्भ, छत्तीसगढ़, 25 मई को बिहार, 24 मई को ओडिशा में भारी वर्षा होने की संभावना है.

24 से 29 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा चंडीगढ़, राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की संभावना है और सामान्य बारिश होने का अनुमान है. 24 मई को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि का भी अनुमान है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान शनिवार से लेकर सोमवार के बीच धूल भरी आंधी (40-50 किमी प्रति घंटा) चलने का अनुमान है.

देश के कुछ राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं राजस्थान के कई जिले भीषण गर्मी की चपेट में है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में आज और रविवार के लिए हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.