Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी बैठकों और कार्यक्रमों में 500 मिलीलीटर तक की पीईटी पानी की बोतलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन प्लास्टिक की बोतलों पर ये रोक एक जून से लागू की जा चुकी है। इन बोतलों से कूड़ा फैलने और पर्यावरण को होने वाले नुकसान को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
ये कदम हिमाचल प्रदेश सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक की चीजों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के बाद उठाया है। अधिकारियों के अनुसार, आदेश का उल्लंघन करने वालों पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।