उत्तराखंड में मौसम अभी से लोगों को डरा रहा है. बीते दिनों प्रदेश के पर्वतीय जिलों से भूस्खलन और नदी-नाले उफान पर है, जबकि अभी प्री मानसूनी बारिश ही हो रही है. मानसून आने के बाद हालात और विकराल होंगे. क्यों कि हर साल मानसून सीजन प्रदेश में कहर बनकर टूटता है. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर बारिश होने का अंदेशा जताया है. साथ ही अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है.
देहरादून मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. देहरादून व नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं राज्य के टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अंदेशा है. राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ तेज दौर की बारिश का पूर्वानुमान है.
वहीं तेज झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया और लोगों को सचेत रहने को कहा है. राजधानी देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश गरज और चमक के साथ कुछ दौर होने की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में गरज व चमक के साथ झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. वहीं अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 33°C व 24°C के लगभग रहने की संभावना है.