Patna: बिहार की राजधानी पटना में निजी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने सोमवार को रैली निकाली। माउंट कार्मेल हाई स्कूल की छात्राओं ने ईंधन बचाने, पेड़ लगाने और धरती की रक्षा की वकालत करने वाले संदेशों के पोस्टर और तख्तियां ले रखी थीं। मकसद था पर्यावरण के लिए जागरूकता फैलाना। प्रशासन के मुताबिक स्कूल में दो सितंबर से चार अक्टूबर तक 'सीजन ऑफ क्रियेशन' मनाया जा रहा है। इस पहल का मकसद आम लोगों में पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देना और जागरूकता बढ़ाना है।
अध्यापिका रचना सिन्हा ने कहा, अब हमें इस धरती को वापिस इसके ओरिजनल फार्म में जैसे भगवान ने हमें धरती दिया था। हमें उस फार्म में वापिस लाना है और यही उद्देश्य है हमारे बच्चों का ये लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि क्या हम कर सकते हैं इस धरती के लिए सो वी गेट अर्थ टू ओरिजनल एंड प्योर फोर्म।