जम्मू कश्मीर के उरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब रहने वाले परमपीला और गिंगल गांवों के लोगों ने बुधवार को कहा कि वे पाकिस्तानी सेना द्वारा रात भर की गई गोलीबारी के बाद डर के साये में जी रहे हैं।
दरअसल, मंगलवार को भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने सीमा पर लगातार फायरिंग की। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
बुधवार को जब सुबह हुई तो इन गावों में घरों की दीवारों पर गोलियों के निशान, फर्श पर बिखरे कांच के टुकड़े और बंद दुकानें नजर आईं। एलओसी के पास अग्रिम गांवों को निशाना बनाकर पाकिस्तान द्वारा की गई भारी गोलाबारी में नौ लोग मारे गए और 41 घायल हो गए।