Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

डीजीसीए ने एअर इंडिया पर 90 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए यानी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने नॉन-क्वालीफाइड पायलटों के साथ उड़ान संचालित करने के लिए एयर इंडिया पर 90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा डीजीसीए ने इस चूक के लिए एयर इंडिया के डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस पंकुल माथुर पर छह लाख रुपये का और डायरेक्टर ऑफ ट्रेनिंग मनीष वसावडा पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

डीजीसीए ने एक रिलीज में कहा कि संबंधित पायलट को भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है। प्रेस रिलीज में कहा गया है, "एयर इंडिया लिमिटेड ने एक गैर-प्रशिक्षक लाइन कैप्टन और एक गैर-लाइन-रिलीज़ प्रथम अधिकारी के साथ मिलकर एक उड़ान का संचालन किया, जिसे नियामक ने महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रभाव वाली एक गंभीर शेड्यूलिंग घटना के रूप में देखा है।"

10 जुलाई को एयरलाइन की तरफ से पेश की गई वॉलिंटियरी रिपोर्ट के जरिए घटना की जानकारी मिलने के बाद डीजीसीए ने करियर के ऑपरेशन की जांच की। इसमें दस्तावेजों की जांच और शेड्यूलिंग सुविधा की स्पॉट जांच शामिल
थी।