ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में गुरुवार को चक्रवात 'दाना' की वजह से सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा। ये चक्रवात राज्य के तटीय इलाके की तरफ बढ़ रहा है। इससे राज्य की लगभग आधी आबादी के प्रभावित होने का खतरा है। राज्य की राजधानी में वाहनों की आवाजाही कम देखी गई, जबकि शहर के बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर बस टर्मिनल, हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन पर कुछ ही लोग देखे गए।
पूर्व तट रेलवे (ईसीओआर) की तरफ से 203 ट्रेन रद्द किए जाने के कारण भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर कुछ ही यात्री देखे गए। वहीं कुछ लोग स्टेशन पर ही सोने को मजबूर थे। भुवनेश्वर हवाई अड्डे के अधिकारियों ने चक्रवात ‘दाना’ के मद्देनजर 24 अक्टूबर को शाम पांच बजे से 25 अक्टूबर को सुबह नौ बजे तक उड़ानों पर रोक लगाने का फैसला किया है।
अधिकारी ने कहा कि उड़ान 16 घंटे तक सस्पेंड रहने के दौरान, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की लगभग 40 उड़ानें प्रभावित होंगी। राज्य सरकार ने 23 से 25 अक्टूबर तक भुवनेश्वर में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, चक्रवाती तूफान शुक्रवार की सुबह केंद्रपाड़ा जिले के भितरकनिका और भद्रक के धामरा के बीच टकराएगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है।