Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

भाई बने दुश्मन, विक्की जैन के साथ ही ले लिया अभिषेक कुमार ने पंगा

अभिषेक कुमार ने जब से बिग बॉस के घर में एंट्री की थी, तब से उन्होंने अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को अपना ‘गुरु’ और ‘भाई’ मान लिया था. लेकिन पिछले एक महीने से शुरू हुआ ये भाईचारा जल्द दुश्मनी में तब्दील होने वाला है. आपको बता दें, विक्की और अभिषेक के बीच की ये लड़ाई साप्ताहिक राशन को लेकर शुरू हुई थी. लेकिन ऑडियंस तब दंग रह गई, जब अभिषेक ने अपने आक्रामक रूप से ‘भैया’ विक्की का हाथ खींच लिया. दोनों के बीच बात बिगड़ गई और घर वालों ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की.