पंजाब के अमृतसर में रविवार को सीमा सुरक्षा बल ने 'बॉर्डरमेन मैराथन' का आयोजन किया। मैराथन में सैकड़ों एथलीटों ने तीन अलग-अलग वर्गों की दूरी में हिस्सा लिया। मैराथन की थीम 'हैंड इन हैंड विद बॉर्डर पॉपुलेशन' थी। इसका मकसद देश के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले युवाओं के बीच शारीरिक फिटनेस के बारे में जागरूकता फैलाना था।
तीन दूरी के वर्गों - 42 किलोमीटर, 26 किलोमीटर और 10 किलोमीटर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एथलीटों ने भी हिस्सा लिया। बीएसएफ साल 2022 से सालाना मैराथन दौड़ का आयोजन कर रहा है। मैराथन के हर वर्ग के विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए गए।