बॉम्बे चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने 25 जून 2024 को हुई अपनी 188वीं सालाना आम बैठक में साल 2024-25 के लिए अपने नए पदाधिकारियों का ऐलान कर दिया है। आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की डायरेक्टर पिंकी मेहता को अध्यक्ष बनाया गया है, जो हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और यूनिलीवर साउथ एशिया के सीएफओ रितेश तिवारी की जगह लेंगी। साथ ही एक्सिस बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव आनंद को सीनियर वाइस प्रेसीडेंट बनाया गया है।
पिंकी मेहता चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उनके पास 27 सालों से अधिक का अनुभव है। वो 1991 में आदित्य बिड़ला ग्रुप में शामिल हुईं और ग्रुप में पहली महिला अधिकारी बनीं और उन्होंने लगभग दो दशकों तक आदित्य बिड़ला नुवो में फाइनेंस टीम की प्रमुख सदस्य के तौर पर काम किया।
अपने मिशन स्टेटमेंट में उन्होंने कहा, "भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सरकार के नजरिए को ध्यान में रखते हुए, मैं अपने मिशन स्टेटमेंट को 'विकसित भारत की दिशा में सहयोगात्मक विकास' कहना चाहती हूं। मिशन के वही चार अहम पहलू रहेंगे, जिन पर फोकस किया जाएगा: (1) डिजिटलीकरण को अपनाना (2) ईएसजी को व्यापार के केंद्र में लाना (3) व्यापार करने को आसान बनाना और (4) विविधता, समानता और समावेश को बढ़ावा देना।"
राजीव आनंद को फाइनेंशियल इंडस्ट्री में तीन दशकों से ज्यादा का अनुभव है, उन्होंने कई ग्लोबल इंस्टीट्यूशन में प्रमुख पदों पर काम किया है। उन्हें पूंजी बाजारों में उनकी विशेषज्ञता और नए व्यवसायों को आगे बढ़ाने की उनकी स्किल के लिए पहचाना जाता है।
बॉम्बे चैंबर बोर्ड के दूसरे डायरेक्टर्स हैं अपूर्व दीवानजी, सीनियर पार्टनर, देसाई एंड दीवानजी, अनिल राधाकृष्णन, सीईओ, जीएमआर एआई लिमिटेड (जीएमआर एंटरप्राइजेज लिमिटेड), आशिथ कंपानी, चेयरमैन, कॉस्मिक मंडला 15 सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, गिरीश अग्रवाल, प्रमोटर डायरेक्टर, डीबी कॉर्प लिमिटेड, नवनीत मुनोत, एमडी और सीईओ, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, पी. रामकृष्णन, वाइस प्रेसिडेंट - कॉर्पोरेट अकाउंट्स और हेड इन्वेस्टर रिलेशंस, लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड, राजन राजे, संस्थापक और सीईओ, निकेम सॉल्यूशंस, राजेश्री सबनवीस, पार्टनर, टैक्स फाइनेंस और रेगुलेटरी इकोसिस्टम लीडर, ग्रांट थॉर्नटन भारत एलएलपी और राजीव जलोटा, आईएएस, चेयरपर्सन, मुंबई पोर्ट अथॉरिटी और संजय दत्त, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड।