पंजाब के गुरदासपुर जिले में 22 साल के कुंवर अमृतबीर सिंह ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। जुलाई 2024 में उन्होंने एक मिनट में 80 डिक्लाइन नकल पुश-अप लगाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। अमृतबीर सिंह के नाम कई रिकॉर्ड हैं। एक मिनट में 86 फिंगर-बैक पुश-अप लगाने का खिताब भी उनके नाम है।
अमृतबीर जिम और बिना किसी प्रोटीन बेस्ड सप्लीमेंट के रोजाना तीन से चार घंटे घर पर ही ट्रेनिंग करते हैं। अमृतबीर फिलहाल एमए कर रहे हैं। उनका लक्ष्य कम उम्र में 100 वर्ल्ड रिकॉड बनाना है।