Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

आदित्य बिरला लाइफस्टाइल का लक्ष्य पांच साल में राजस्व दोगुना करना, प्रति वर्ष 300 करोड़ रुपये करेगी निवेश

सूचीबद्ध होने के बाद आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स (एबीएलबीएल) ने सोमवार को कहा कि वह अगले पांच सालों में अपने राजस्व को दोगुना करने के उद्देश्य से हर साल 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल से अलग हुई आदित्य बिरला समूह की इस कंपनी के प्रबंध निदेशक आशीष दीक्षित ने मीडिया को बताया कि ये कंपनी प्रति साल लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
 
समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने कहा, "भारत परिवर्तनकारी विकास के चरण के मुहाने पर खड़ा है, जिसमें खपत इसका मुख्य ड्राइवर बनने जा रही है।" एबीएलबीएल का वित्त वर्ष 2025 में राजस्व 7,830 करोड़ रुपये था, परिचालन लाभ मार्जिन 15 प्रतिशत और शुद्ध लाभ 60 करोड़ रुपये था।

कुमार मंगलम बिरला ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य फैशन और लाइफस्टाइल सेगमेंट में अरबों डॉलर के ब्रांड का भारत का पहला पोर्टफोलियो बनाना है। यह पीटर इंग्लैंड, एलन सोली, वैन ह्यूसेन और लुई फिलिप जैसे ब्रांड बेचती है।