Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

Haryana: झज्जर में पिकअप वैन और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में तीन लोगों की मौत, छह घायल

हरियाणा के झज्जर जिले में रविवार को संपल रोड पर एक पिकअप वैन ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने के बाद पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए।

हादसा तब हुआ जब मजदूरों को ले जा रही एक पिकअप वैन लोहे की छड़ों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई, जिससे उसका नियंत्रण खो गया और वो पलट गई।

पुलिस ने बताया कि घायलों का पीजीआई, रोहतक में इलाज चल रहा है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।