Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

‘हनुमान’ और ‘गुंटूर कारम’ ने लगाई विजय सेतुपति की ‘मेरी क्रिसमस’ की लंका

प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी तेजा सज्जा की हनुमान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा के रखा है. फिल्म महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ से क्लैश कर रही है. दोनों की टक्कर को फैंस भी काफी एंजॉय कर रहे हैं. इन दोनों ही फिल्मों ने प्रभास की सलार और कटरीना की विजय सेतुपति का खेल खत्म कर डाला है. हाल ही में दोनों फिल्मों की पांचवे दिन की कलेक्शेन रिपोर्ट सामने आई है. चलिए जानते हैं अबतक कितना कमा चुकी है ये साउथ की फिल्में.

हनुमान ने पांचवे दिन भी जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया. भारत में फिल्म ने पांचवें दिन सभी भाषाओं में 12.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. इसी के साथ, कुल मिलाकर अबतक हनुमान ने 68.60 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, बात करें महेश बाबू की फिल्म की तो गुंटूर कारम ने पांचवें दिन 11.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. भारत में अबतक सभी भाषाओं में फिल्म 94.50 करोड़ का कारोबार कर लिया है. ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली है.