Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

फील्ड मार्शल बन विक्की कौशल ने लगाई दहाड़, रिलीज हुआ 'सैम बहादुर' का ट्रेलर

हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार विक्की कौशल आने वाले समय में फिल्म 'सैम बहादुर' में नजर आएंगे। लंबे समय से इस मूवी को लेकर विक्की का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। डायरेक्टर मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी ये फिल्म भारतीय सेना के फील्ड मार्शल रहे सैम मानेक शॉ के जीवन पर आधारित है। इस बीच 'सैम बहादुर' का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट इस मूवी के लिए काफी हाई हो गई है।

बीते 13 सितंबर को विक्की कौशल स्टारर 'सैम बहादुर' का टीजर रिलीज किया गया था। इस टीजर को ऑडियंस की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में अब आज 7 नवंबर को 'सैम बहादुर' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के किरदार में विक्की कौशल अपना दमखम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

जबकि इंदिरा गांधी की भूमिका में फातिमा सना शेख भी हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। 'सैम बहादुर' के इस ट्रेलर को देखकर आपके अंदर देशभक्ति का जुनून जाग उठेगा। कुल मिलाकर कहा जाए कि 'सैम बहादुर' का ये ट्रेलर काफी बेहतरीन है, जिसकी तारीफ करने से आप भी खुद को नहीं रोक पाएंगे।