Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ बांद्रा में दिखे

सेलिब्रिटी कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत शनिवार को बांद्रा में नजर आए।

शाहिद कपूर को बेज पैंट के साथ स्काई ब्लू टी-शर्ट पहने देखा गया। उन्होंने अपने लुक को व्हाइट स्नीकर्स और शेड्स से पूरा किया।

शाहिद अगली मूवी  "अश्वत्थामा- द सागा कंटीन्यूज़" में दिखाई देंगे, जिसका डायरेक्शन सचिन रवि ने किया है।

मीरा राजपूत को गोल्डन बैली के साथ ग्रे डेनिम ड्रेस में देखा गया। उन्होंने रेड हैंडबैग भी कैरी किया हुआ था।