Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की मेहंदी की फोटोज आई सामने

बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी की फोटोज तो आप सभी ने देखी ही होगी। अब पुलकित सम्राट ने प्री-वेडिंग फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। फोटोज मेहंदी के फंगक्शन की है जिसमे कृति खरबंदा के हाथों में मेहंदी लगाई जा रही है। 

पुलकित सम्राट ने इंस्टाग्राम पर मेहंदी की फोटोज को शेयर किया है. साथ में प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कहा, 'इश्क का रंग ऐसा, हम होश-रुबा हो गए'. बस फिर क्या फैंस भी दोनों की फोटोज पर खूब प्यार लुटाने लगे. सभी उन्हें शादी की शुभकामनाएं देते नजर आए।