तारक मेहता फेम सोनू यानी कि झील मेहता लंबे समय से सुर्खियों में हैं,आप सभी को पता ही होगा कि कुछ महीने पहले ही झील मेहता के बॉयफ्रेंड ने उन्हें सरप्राइज देते हुए प्रपोज किया था। झील मेहता और आदित्य दुबे लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। कुछ महीने पहले ही बॉयफ्रेंड ने उन्हें सरप्राइज देते हुए प्रपोज किया था। लेकिन अब झील मेहता ने उन्हें प्रपोज कर डाला। और इस प्यार भरे पल की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की।
जो बेहद ही रोमांटिक मूमेंट रहा। इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों पर कैप्शन में लिखा गया - जब में तुम्हारे पास होती हूं तो वो तितलियां बन जाती हैं.बार-बार एकलौता सच यही कि सब कुछ घूम फिर कर आपके पास वापस आ जाता है.और इसी के साथ पोस्ट की पांचवी फोटो के बारे में बताते हुए लिखा है, कि और ये हो गया. मेरे सपनों को सच करने का शुक्रिया. झील मेहता अपने बॉयफ्रेंड संग बहुत खुश दिख रही है तस्वीरों में ड्रीमी प्रपोजल को देखकर झील मेहता को तारक मेहता शो की कोमल भाभी यानी एक्ट्रेस अंबिका समेत सभी फैंस कमेंट कर दोनों को बधाई दे रहे हैं.कपल की फोटो को देख लगता है कि ये जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।