Breaking News

नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |   PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम से मिलेंगे     |   कर्नाटक: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज     |   राहुल गांधी कल गुजरात दौरे पर होंगे     |  

ऋतिक रोशन की वॉर 2 के लिए जापान को लाया गया मुंबई

ऋतिक रोशन इन दिनों फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग में जोर-शोर से लगे हुए है। फिल्म को इस बार अयान मुखर्जी डायरेक्टर करेंगे। 'वॉर' एक एक्शन फिल्म थी। पार्ट 1 की शूटिंग के लिए फिल्म को मोरक्को, पुर्तगाल और इटली समेत दुनियाभर के कई बड़े शहरों में शूट किया गया था।

वॉर 2' में मेकर्स कई नई लोकेशन एक्सप्लोर करेंगे। इनमें से एक लोकेशन जापान भी है। लेकिन इस बार स्टार कास्ट जापान नहीं गई बल्कि जापान को मुंबई लाया गया। 'वॉर 2' के लिए यश राज फिल्म्स के स्टूडियो में जापानी मोनेस्ट्री का एक बड़ा सेट तैयार किया गया, जहां ऋतिक रोशन ने एक खतरनाक फाइट सीन शूट किया।