Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

विजय सेतुपति-कटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' का पहला गाना रिलीज

कटरीना कैफ और विजय सेतुपति फिल्म 'मेरी क्रिसमस' को लेकर कई दिनों से चर्चा में हैं। पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर फैंस को इनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। विजय और कटरीना को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही एक समां बांध दिया है और अब मूवी का पहला गाना सामने आ चुका है, जो काफी पसंद किया जा रहा है।

क्रिसमस के मौके पर सिंगर आशुतोष गांगुली (ऐश किंग) ने 'मेरी क्रिसमस' के लिए गाए गाया का वीडियो शेयर किया है। इस गाने के लिरिक्स प्रीतम ने लिखे हैं। विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की फोटोज के साथ ऐश किंग ने ऑडियो सॉन्ग रिलीज किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''परफेक्ट मेरी क्रिसमस गाना इधर है। फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हो रही है।''

'मेरी क्रिसमस' की रिलीज को ज्यादा दिनों का वक्त नहीं बचा है। मूवी एक्शन-ड्रामा जेनर पर आधारित फिल्म है।इसके डायरेक्टर श्रीराम राघवन हैं, जिन्होंने 'बदलापुर' और 'अंधाधुन' जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं। इस मूवी में एक्शन के अलावा व्यूअर्स को रोमांस, सस्पेंस और सरप्राइज का पैकेज भी देखने को मिलेगा।