बिग बॉस 18 का लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमे लड़ाई-झगड़े और गुस्से से भरा रहा। गुरुवार को टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया कि घर के कप्तान रजत दलाल ने चाहत पांडे को खाना बनाने से रोका। इस वजह से दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ।
चाहत खाना बनाना चाहती थीं, जबकि घर के कैप्टन रजन दलाल ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। चाहत पांडे जब बिना किसी की सुने किचन में खाने बनाने लगीं, तब चुम दारंग गुस्से में आईं और चाहत को खाने बनाने से रोकने लगीं। इसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो गया।
चाहत ने गैस स्टोव जलाने की कोशिश की, लेकिन रजत दलाल ने कूकर हटा लिया और कहा, "इधर गैस नहीं जलेगी"। बिग बॉस 18 को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। शो कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है। इसे दर्शक जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं।