Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर मना रही हैं 35वां जन्मदिन

बॉलीवुड अदाकारा भूमि पेडनेकर अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। भूमि पेडनेकर ने यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन और शरत कटारिया के डायरेक्शन में 2015 में बनी रोमांटिक कॉमेडी "दम लगा के हईशा" से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। फिल्म में उन्होंने आयुष्मान खुराना की ओवरवेट पत्नी का किरदार निभाया था।

पेडनेकर को सिल्वर स्क्रीन पर आखिरी बार फिल्म "भक्त" में संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर के साथ देखा गया था। फिल्म का डायरेक्शन पुलकित ने किया था।

अभिषेक चौबे की क्राइम ड्रामा फिल्म "सोनचिड़िया" पेडनेकर की 2019 की पहली रिलीज़ थी। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत और मनोज बाजपेयी के साथ ग्रामीण चंबल में भागती हुई युवा घरेलू महिला का किरदार निभाया था।

भूमि को 'बाला', 'शुभ मंगल सावधान', 'बधाई दो', 'सांड की आंख' और 'भीड़' जैसी दूसरी फिल्मों में उनके रोल के लिए जाना जाता है।

पेडनेकर को उनके काम के लिए कई पुरस्कार मिले हैं। इनमें तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड, कई जी सिने अवॉर्ड और डिसरप्टर ऑफ द ईयर के लिए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न और कई दूसरे अवॉर्ड शामिल हैं।