Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

एमी जैक्सन ने की एड वेस्टविक से सगाई

एमी जैक्सन इन दिनों अपनी सगाई के चलते सुर्खियों में आ गई है। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले अपनी सगाई की गुड न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अब उन्होंने एंगेजमेंट डिनर पार्टी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। 

एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने एक्टर एड वेस्टविक के साथ सगाई की है। लंबे रिलेशन के बाद एमी उनके साथ अपने रिलेशन को आगे ले जाने के लिए तैयार हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सगाई की डिनर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, फोटोज में एमी और एड का रोमांटिक अंदाज भी देखने को मिला। फोटोज में दोनों किस करते हुए दिखाई दिए।