अभिनेता अजय देवगन की "दे दे प्यार दे" के सीक्वल की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो चुकी है। निर्माताओं ने गुरुवार को घोषणा की कि फिल्म की पार्ट टू 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों रिलीज किया जाएगा।
प्रेस रिलीज में कहा गया है कि अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह "दे दे प्यार दे 2" में एक बार फिर दिखाई देंगी। इसका निर्देशन अंशुल शर्मा कर रहे हैं। दिलचस्प बात ये हैं कि इस फिल्म में अभिनेता आर. माधवन भी नजर आने वाले हैं।
फिल्म निर्माता लव रंजन के बैनर लव फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट की खबर शेयर की। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा गया, "#DeDePyaarDe2 14 नवंबर 2025 को रिलीज होगी।"
मई 2019 में दे दे प्यार दे प्यार रिलीज हुई थी। इसकी कहानी 50 साल के अमीर आदमी आशीष (अजय देवगन) के इर्द-गिर्द घूमती है। आशीष को आयशा (रकुल प्रीत) से प्यार हो जाता है, जो उससे लगभग आधी उम्र की है। हालांकि, उनके परिवार और एक्स वाइफ मंजू (तब्बू) को उनके रिश्ते पर आपत्ति है।
सीक्वल का निर्माण लव फिल्म्स और भूषण कुमार की टी-सीरीज कर रही है। रंजन ने अंकुर गर्ग के साथ मिलकर स्क्रिप्ट लिखी है।