Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

एक्ट्रेस रवीना टंडन एक्टर गोविंदा से मिलने पहुंचीं हॉस्पिटल

एक्ट्रेस रवीना टंडन बुधवार को गोविंदा से मिलने क्रिटिकेयर हॉस्पिटल पहुंचीं। गोविंदा की मंगलवार को सर्जरी हुई और वे प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में हैं और रिकवर हो रहे हैं।

मंगलवार को गोविंदा जब अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, तभी अचानक गलती से गोली चल गई और उनके पैर में लग गई। खबर मिलने पर गोविंदा की पत्नी सुनीता जयपुर से लौटीं और सीधे हॉस्पिटल पहुंचीं।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इससे पहले, मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिसर ने गोविंदा से मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं मुंबई पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

हादसे के बाद एक्टर की देखभाल करने वाले डॉ. रमेश अग्रवाल ने कहा कि गोली उनके बाएं घुटने के नीचे लगी और उन्हें आठ-10 टांके लगे हैं।