बॉलीवुड ऐक्टर्स को धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान Threat को जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई के बांद्रा थाने में धमकी को लेकर केस दर्ज किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, रायपुर के रहने वाले फैजान नाम के शख्स ने यह धमकी दी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. यह क्या किसी की शरारत है या फिर वाकई शाहरुख की जान के लिए खतरा है, पुलिस इसकी तफ्तीश में लगी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक- मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर जांच के लिए पहुंची है.
मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स के फोन नंबर की डिटेल से उसकी लोकेशन का पता लगाया. इस पूरे मामले में एक्टर शाहरुख खान का भी बयान दर्ज किया जाएगा. बांद्रा पुलिस स्टेशन में धारा 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.