Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

एक्टर गोविंदा को अस्पताल से मिली छुट्टी, पैर में गोली लगने से हुए थे घायल

Mumbai: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को मुंबई के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। एक अक्टूबर को पैर में गोली लगने के बाद गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि गोविंदा अचानक अपनी ही रिवॉल्वर से गोली चलने के बाद घायल हो गए थे। 60 साल के गोविंदा की मंगलवार को सर्जरी हुई थी और वे एक निजी अस्पताल में भर्ती थे।

अस्पताल से बाहर आकर गोविंदा ने कहा, "मैं सभी लोगों, प्रेस और अधिकारियों, यहां मौजूद हर व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं, खास तौर से मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया और उनके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की वजह से मैं आज सुरक्षित हूं।" 

लोकल पुलिस के अलावा मुंबई क्राइम ब्रांच ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। गोविंदा का इलाज करने वाले डॉ. रमेश अग्रवाल ने कहा कि गोली उनके बाएं घुटने के नीचे लगी थी। उन्हें 8-10 टांके लगे हैं।