Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट

नवंबर का आधा महिना खत्म हो वाला है और अभी उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू नहीं हुई है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाके में कोहरे के साथ ठंड ने दस्तक दी. आज दिल्ली-एनसीआर में दिन की शुरूआत कोहरे और प्रदूषण के साथ हुई है, जिस वजह से विजिबिलिटी में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज हिमाचल प्रदेश (बिलासपुर और आसपास का क्षेत्र), पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और बिहार के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, रात/सुबह के समय पश्चिमी असम और मेघालय के कुछ इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा केरल और माहे में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.