Breaking News

US डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे गिरकर ₹88.44 के निम्नतम स्तर पर बंद     |   नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की     |   नेपाल में अशांति के बाद पशुपतिनाथ मंदिर का मुख्य परिसर बंद कर किया गया     |   जम्मू-कश्मीर: डोडा शहर में धमाका, कोई घायल नहीं, पुलिस-FSL जांच में जुटी     |   ‘वोट चोरी कर सरकारें बन रही हैं, हम जल्द सबूत देेंगे’, बोले राहुल गांधी     |  

कई किशोर और युवकों के साथ अधेड़ ने किया कुकर्म, वीडियो बनाकर किया ब्लैक मेल, मुकदमा दर्ज

मेरठ के एक गांव में गांव के ही एक रहने वाले व्यक्ति पर गांव के ही कई किशोर और युवकों के साथ कुकर्म करने और उन की विडियो बनाने और उस को वायरल करने की धमकी दे कर ब्लैकमेल करके वसूली करने का मामला सामने आया है। घटना का पता जब चला जब कुछ किशोर और युवकों के कुकर्म की वीडियो वायरल हो गई और गांव में फैल गई। आरोप है की गांव के दर्जनों किशोर और युवकों को आरोपी ने निशाना बनाया और वीडियो बनाई गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और फरार हो गया है। वहीं इस घटना के बाद गांव में एक डर का माहौल है, अभी तक मुकदमे के अनुसार 6 बच्चों से कुकर्म की बात सामने आई है। लेकिन गांव के लोगो के अनुसार ये संख्या बहुत अधिक है। गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है और गांव के लोगों का कहना है कि आरोपी ने गांव के ही 50 से 100 बच्चों को निशाना बनाया है हालांकि कुछ लोग तो इससे भी आगे की बात कर रहे हैं।

दरअसल मामला मेरठ के सरधना तहसील के थाना सरूरपुर क्षेत्र के मैनपुठी गांव का है जहां पर कुछ दिन पहले गांव के ही कुछ किशोर और युवकों के साथ कुकर्म करते कुछ वीडियो वायरल हुई। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। छानबीन की गई तो पता चला कि गांव के ही रहने वाले अजीत जो कि गांव में परचून की दुकान चलता था उसने गांव के ही कई किशोर और युवकों के साथ कुकर्म किया और उसकी वीडियो भी बनाई। आरोप है की उन को नशीला पदार्थ देकर कुकर्म किया गया। वीडियो बनाकर आरोपी अजीत किशोर और युवकों को विडियो वायरल करने की धमकी दे कर ब्लैकमेल कर वसूली कर रहा था। इसके बाद एक के बाद एक गांव के कई किशोर और युवकों के साथ ऐसी घटना होना संज्ञान में आया और सामने आए कुछ इन के परिजन भी सामने आए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी और आरोपी अजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। 

गांव की ही रहने वाली एक महिला ने आरोपी अजीत के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसके नाबालिक बेटे और गांव के ही अन्य कई किशोर और युवकों के साथ आप्राकृतिक उत्पीड़न किया गया और उनकी वीडियो बनाकर उन्हें काफी समय से ब्लैकमेल कर रुपए वसूले जा रहे थे पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला ने बताया कि उसके बेटे की उम्र 18-19 वर्ष है और गांव से बाहर काम करता है और गांव के ही रहने वाला अजीत (उम्र 37 वर्ष) ने बेटे के अप्राकृतिक संबंध बनाए और अपने पास वीडियो बनाकर रख ली तथा बेटे को ब्लैक मेल कर पैसे मांग रहा था। इसके अलावा गांव के ही पांच और अन्य किशोर और युवकों के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की बात कही और कहा कि उनके भी वीडियो बनाकर रख ली है। वीडियो वायरल होने और मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी अजीत गांव से फरार हो गया है पुलिस उसकी तलाश में है। हमने जब गांव के लोगों से बात की तो किसी ने 50 बच्चों से कुकर्म करने की बात कही तो किसी ने 100 और किसी ने तो इससे भी ज्यादा की बात कही। वहीं कई किशोर और युवकों के परिजन भी सामने आए और उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की।

वहीं गांव की ही रहने वाली दूसरी महिला ने बताया है कि उसका पति नहीं है और उसके बेटे के साथ गंदा काम किया गया उसको नहीं पता था लेकिन डॉक्टर ने बताया कि उसके साथ गंदा काम हुआ है उसको यकीन नहीं हुआ लेकिन अब जाकर पता चला है आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए उस को फांसी की सजा होनी चाहिए। गांव के ही रहने वाले अभिषेक ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद ही पता चला है अभी तक 7 वीडियो सामने आई है।

इस मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि थाना सरूरपुर के गांव में कुछ वीडियो प्रकाश में आए थे जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा बच्चों के साथ कुकर्म करने की बात बताई गई थी। जानकारी में आने के बाद उसमें 19 तारीख को एक मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है आरोपी अभी फरार है। जिनके साथ ही घटना हुई है उनके भी बयान दर्ज किए गए हैं और जल्द ही आरोपी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी करने के प्रयास किया जा रहे हैं। जल्दी उसकी गिरफ्तारी की जाएगी इसको बहुत सीरियसली लिया गया है और कार्रवाई कराई जा रही है। अभी तक मुकदमे के मुताबिक 6 पीड़ित बच्चों की बात सामने आई है और जानकारी में कुछ और बच्चे भी आए हैं, लेकिन वह सामने नहीं आए हैं हम लोगों का संपर्क करके प्रयास कर रहे हैं कि जिन बच्चों के साथ भी ऐसी घटना हुई है वह सामने आए ताकि उनके बयान भी दर्ज किया जा सके और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कराई जा सके।