Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

18 साल का संघर्ष कोई छोटी बात नहीं, RCB की IPL जीत पर बोले डिप्टी सीएम DK शिवकुमार

Bengaluru: कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बुधवार दोपहर एचएएल हवाई अड्डे पर आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्वागत किया। रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली टीम का राज्य के उप-मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने हवाई अड्डे पर स्वागत किया।

आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का एचएएल एयरपोर्ट पर स्वागत करते हुए कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, "पिछले 18 सालों में विराट कोहली ने अपना अनुभव, अपना प्यार और अपना दिल समर्पित किया है। उन्होंने हमारे राज्य को गौरवान्वित किया है। इस खास मौके पर ये हमारा कर्तव्य है। मैं अपने राज्य के सभी युवाओं के दिल से समर्थन के साथ यहां खड़ा हूं। कर्नाटक सरकार की ओर से हम उन सभी को हार्दिक बधाई देते हैं और उनकी निरंतर सफलता की कामना करते हैं। 18 साल का संघर्ष कोई छोटी बात नहीं है।"

आरसीबी ने मंगलवार को अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर 18 साल में अपना पहला खिताब जीता। ये टीम के खिलाड़ी  विराट कोहली के लिए एक और बड़ी उपलब्धि थी, जो लीग की शुरुआत से ही इस फ्रैंचाइज़ी के लिए खेले हैं।