इम्फाल, नौ नवंबर (भाषा) मणिपुर के कांगपोकपी जिले में करीब पांच एकड़ जमीन पर की जा रही अफीम की अवैध खेती को नष्ट कर दिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, राज्य के पहाड़ी जिले के सोंगलुंग गांव और इसके आस-पास के ल्हांगजोल तथा वाफोंग गांव के क्षेत्रों में पांच एकड़ की जमीन पर अफीम की खेती को शनिवार को नष्ट किया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'अवैध खेती की जगह से आठ खोखे, उर्वरक के बैग और अफीम के बीज जब्त किए गए हैं।'
उन्होंने कहा कि इससे पहले दो नवंबर को भी सुरक्षा बलों ने इन्हीं गांवों में कुल 30 एकड़ जमीन में अफीम की खेती को नष्ट किया था।
भाषा प्रचेता नोमान
नोमान