कोलकाता, आठ नवंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में आठ बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया, क्योंकि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए घर-घर जाने के बजाय कथित तौर पर चाय की दुकानों, स्थानीय क्लबों और अन्य स्थानों से प्रपत्र वितरित कर रहे थे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
आयोग ने राज्य में एसआईआर की कवायद के दौरान प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए नये निर्देश भी जारी किए।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने कहा, 'आयोग ने राज्य प्राधिकारों को 'बिहार मॉडल' का पालन करने का निर्देश दिया है, जिसके तहत बीएलओ को मतदाताओं के घर जाकर सीधे फॉर्म (प्रपत्र) वितरित करने और एकत्र करने की आवश्यकता होती है।'
भाषा तान्या सुभाष
सुभाष