जयपुर, आठ नवंबर (भाषा) राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत पहले पांच दिन यानी शनिवार तक 1.56 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की शुरुआत के बाद से अब तक राज्य भर में बूथ स्तर अधिकारियों (बीएलओ) ने 1.56 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्र वितरित किये हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि शनिवार तक गणना प्रपत्र वितरण में बाड़मेर, चित्तौड़गढ़ एवं अलवर जिले अग्रणी रहे हैं। 25 प्रतिशत से कम वितरण वाले नौ जिलों में बीकानेर, जोधपुर, झालावाड़, हनुमानगढ़, सिरोही, कोटा, बालोतरा, पाली एवं जैसलमेर शामिल हैं।
महाजन ने इन जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को हिदायत दी कि रविवार के अवकाश के दिन लगभग सभी मतदाता घर पर मिल जाएंगे तो वे वितरण प्रतिशत को कम से कम 35 प्रतिशत तक पहुंचाएं।
उन्होंने बताया कि एसआईआर कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरकर भी जमा करा सकते हैं।
भाषा पृथ्वी शफीक
शफीक