Breaking News

लखनऊ: सचिवालय कर्मचारी ने रेप, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप लगाया, केस दर्ज     |   IndiGo पर DGCA की सख्ती, एयरलाइन के अकाउंटेबल मैनेजर को शो-कॉज नोटिस जारी     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   IndiGo की आज 650 उड़ानें रद्द, सिर्फ 1650 फ्लाइट्स का हो रहा संचालन     |  

इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 69,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गये : स्वास्थ्य अधिकारी

खान यूनिस (गाजा पट्टी), आठ नवंबर (एपी) इजराइल और हमास के बीच युद्ध में अब तक 69,000 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सात अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के बाद से मृतकों की संख्या 69,169 हो गई है तथा 170,685 लोग घायल हुए हैं।

गाजा पट्टी में युद्ध विराम की घोषणा के बाद से मलबे के नीचे शव बरामद होने से मृतकों की संख्या बढ़ रही है।

यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब इजराइल ने शनिवार को 15 फलस्तीनियों के शव गाजा को लौटा दिए। इससे एक दिन पहले ही चरमपंथियों ने दो साल के युद्ध के दौरान हुए युद्ध विराम समझौते के तहत एक बंधक के अवशेष इजराइल को लौटाए थे।

खान यूनिस शहर के नासिर अस्पताल ने बताया कि 15 शव वहां लाए गए हैं।

इजराइल ने पुष्टि की है कि शुक्रवार रात को लौटाए गए अवशेष एक इजराइली व्यक्ति के हैं, जो सात अक्टूबर, 2023 को हमास के चरमपंथियों द्वारा किए गए हमले में लड़ते हुए मारा गया था, जिसके बाद युद्ध शुरू हुआ था।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, बंधक की पहचान लियोर रुडेफ के रूप में हुई है।

एपी

देवेंद्र पवनेश

पवनेश