Breaking News

लखनऊ: सचिवालय कर्मचारी ने रेप, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप लगाया, केस दर्ज     |   IndiGo पर DGCA की सख्ती, एयरलाइन के अकाउंटेबल मैनेजर को शो-कॉज नोटिस जारी     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   IndiGo की आज 650 उड़ानें रद्द, सिर्फ 1650 फ्लाइट्स का हो रहा संचालन     |  

इजराइल की ओर से सौंपे गए 15 फलस्तीनियों के शव मिल गए हैं: गाजा के अधिकारी

खान यूनिस (गाजा पट्टी), आठ नवंबर (एपी) गाजा के अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अमेरिका की मध्यस्थता वाले युद्ध विराम समझौते के तहत इजराइल की ओर से सौंपे गए 15 फलस्तीनियों के शव मिल गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि शव शनिवार को खान यूनिस स्थित नासिर अस्पताल लाए गए।

इससे पहले, पिछले दिन फलस्तीनी उग्रवादियों ने एक इजराइली बंधक का शव सौंपा था। युद्ध विराम समझौते के तहत, इजराइल ने प्रत्येक इजराइली बंधक के बदले 15 फलस्तीनियों के शव सौंपे हैं।

एपी आशीष संतोष

संतोष