Breaking News

लखनऊ: सचिवालय कर्मचारी ने रेप, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप लगाया, केस दर्ज     |   IndiGo पर DGCA की सख्ती, एयरलाइन के अकाउंटेबल मैनेजर को शो-कॉज नोटिस जारी     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   IndiGo की आज 650 उड़ानें रद्द, सिर्फ 1650 फ्लाइट्स का हो रहा संचालन     |  

अरुणाचल प्रदेश: नामदफा तितली महोत्सव का आयोजन 26 से 28 नवंबर तक

ईटानगर, आठ नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में नामदाफा तितली महोत्सव 26 से 28 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नामदाफा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य (एनएनपी एवं टीआर) के क्षेत्रीय निदेशक ए.के. डेका ने बताया कि क्षेत्र की समृद्ध जैव विविधता का उत्सव मनाने वाला यह आयोजन मियाओ के खाचांग गांव में होगा।

उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय इस महोत्सव का उद्देश्य प्रकृति प्रेमियों, शोधकर्ताओं और स्थानीय समुदायों को एक साथ लाना है।

नामदाफा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य दुनिया के सर्वाधिक जैव विविधता वाले स्थलों में से एक माना जाता है और यहां तितली की 500 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं।

भाषा वैभव संतोष

संतोष