मुंबई एन्टी नारकोटिक्स सेल की बड़ी कार्यवाई.मुंबई के तीन अलग अलग ठिकानों में कार्यवाई के तहत बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद कर, कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमे मुंबई की एंटी नारकोटिक्स सेल के घाटकोपर यूनिट ने गोवंडी इलाके से 3 ड्रग्स पेड़लर्स को गिरफ्तार किया है,पेड़लर्स ...