उत्तर-प्रदेश में चुनावी अखाड़ा लग गया है,समाजवादी पार्टि के अधयक्ष अखिलेश यादव भी कभी जाटलैंड-मुस्लिम बेल्ट तो कभी यादव बेल्ट से अग्निपरिक्षा देतें नजर आ रहें हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में शुरुआती दो चरण के मतदान खत्म होने के बाद अब बारी तीसरे चरण ...