भारतीय सविंधान के निर्माता, चिंतक, समाज सुधारक और भारत रत्न से सुसज्जित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के मऊ में 14 अप्रैल 1891 को हुआ था. उनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था. वे अपने माता-पिता की चौदहवीं संतान थे. ...