Thursday, June 8, 2023

Network 10

 

नेटवर्क 10 न्यूज चैनल राष्ट्रीय चैनल है। अपडेट खबरों के साथ-साथ सम सामयिक विषयों पर डिबेट, रोचक समाचार राजनीतिक सामाजिक अपराध जगत की हर खबरों पर हमारी नजर रहती है।

एक बेहतर चैनल के तौर पर अपने दर्शकों के समक्ष हम संस्कृति, समाज, कला-कृषि, मनोरंजन जैसे तमाम क्षेत्रों को समेटे बेहतर कार्यक्रमों के साथ प्रस्तुत होते हैं। हम उन पहलूओं पर गौर करते है जहां कम नजर जाती है। ग्रामीण भारत में हम गांव देहात कस्बों की खैती बाड़ी से जुडें पहलुओं पर कार्यक्रम करते है। यह अनूठा और जरूरी कार्यक्रम है। सम-सामयिक विषयों पर हमारी डिबेट चिल्लमपौं नहीं करती बल्कि मुद्दो और बहस को ठोस रूप में सामने लाती है। तार्किक बहस की इस शैली को लोग पसंद कर रहे है।

हम धर्म अध्यात्म पर्यटन पर खास कार्यक्रम प्रस्तुत करते है। खास अवसरों पर हम संजीदा कार्यक्रमों के साथ प्रस्तुत होते है। पांच का पंच, ग्रामीण भारत, चर्चा ए खास, तेज तरार्र, फिफ्टी-फिफ्टी जैसे कार्यक्रमों की बदौलत नेटवर्क लोगों के बीच तेजी से अपनी पहचान बना रहा है। यह चैनल कम समय में लोगों के बीच अपनी जगह बना चुका है। और तेजी से नए मुकाम को छूने के लिए अग्रसर है।