Breaking News

'बंगाल के मुर्शिदाबाद में बनाएंगे नई बाबरी मस्जिद', बोले TMC विधायक हुमायूं कबीर     |   दिल्ली चुनाव: जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को टिकट, पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा     |   पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |  

Bihar: कैमूर में रेहाना ने कायम की नई मिसाल, सभी रस्मों रिवाज से मनाया छठ पर्व

बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया की रहने वाली रेहाना ने धर्म की सीमा तोड़ छठ पूजा की। उन्होंने छठ पर्व की सभी रस्में पूरी निष्ठा से निभाकर एक नई मिसाल कायम की और समाज को एक संदेश दिया।

रेहाना ने कहा कि वे अपनी बहन के बेटे की लंबी उम्र के लिए ये त्योहार मनाती है. उन्होंने कहा, "मैंने अपनी बहन के बेटे के लिए 'मन्नत' मांगा था और मैं उसके लिए ये व्रत रख रही हूं। मैं पांच साल से छठ कर रही हूं।"