बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया की रहने वाली रेहाना ने धर्म की सीमा तोड़ छठ पूजा की। उन्होंने छठ पर्व की सभी रस्में पूरी निष्ठा से निभाकर एक नई मिसाल कायम की और समाज को एक संदेश दिया।
रेहाना ने कहा कि वे अपनी बहन के बेटे की लंबी उम्र के लिए ये त्योहार मनाती है. उन्होंने कहा, "मैंने अपनी बहन के बेटे के लिए 'मन्नत' मांगा था और मैं उसके लिए ये व्रत रख रही हूं। मैं पांच साल से छठ कर रही हूं।"