Breaking News

महाकुंभ हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है: CM योगी आदित्यनाथ     |   दिल्ली में सर्दी का कहर जारी, कम विजिबिलिटी की वजह से फ्लाइट्स पर असर पड़ने की आशंका     |   महाकुंभः श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा ने किया पहला अमृत स्नान     |   सीएम योगी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, बोले- ये भगवान सूर्य के प्रति आभार व्यक्त करने का पर्व     |   महाकुंभ में आज सभी 13 अखाड़े करेंगे अमृत स्नान, संगम को दो हिस्सों में बांटा जाएगा     |  

Punjab: मोगा के किसान ने जीती एक करोड़ की लॉटरी, परिवार में खुशी का माहौल

पंजाब में मोगा के किसान सुखदेव सिंह की एक करोड़ रुपये की लॉटरी निकली है। किसान सुखदेव ने नागालैंड से लॉटरी के 25 टिकट खरीदे थे, जिसमें हर एक टिकट की कीमत करीब छह रुपये थी और अब उन्होंने उसी लॉटरी से एक करोड़ रुपये जीता है, जो पूरे शहर भर में चर्चा का विषय बन गया है। सुखदेव को भी एक करोड़ रुपये की लॉटरी निकलने की उम्मीद नहीं थी और अब वे इस रकम को अपने परिवार के कल्याण और बाकी भविष्य की योजनाओं पर खर्च करेंगे।

सुखदेव के लॉटरी जीतने से परिवार में खुशी का माहौल है। सुखदेव का कहना है कि वे पिछले तीन सालों से लॉटरी टिकट खरीद रहे हैं, लेकिन ये पहली बार है जब उन्होंने इतनी बड़ी रकम जीती है। इससे पहले उन्हें एक हजार रुपये की जीत मिली थी।, नागालैंड स्टेट लॉटरी से एक करोड़ रुपये जीतना उनके लिए सपनों को साकार करने जैसा है।