Breaking News

UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |   ईरान में भूकंप के तेज झटके, परमाणु केंद्रों वाले इलाके में कांपी धरती     |   ‘हिंसक घटनाओं में 70 फीसदी कमी आई’, राज्यसभा में बोले अमित शाह     |  

फोटो कॉपी की दुकान का एक महीने में आया 14 लाख का बिजली बिल, दुकानदार हुआ हैरान

गाजियाबाद में गाजियाबाद में बिजली विभाग का एक और कारनामा सामने आया है बिजली विभाग ने कवि नगर के सी ब्लॉक में एक छोटी सी दुकान चलाने वाले दुकानदार को एक महीने का बिजली का बिल 14 लाख 48000 का भेजा है इतना बिल देख कर दुकानदार की हालत खराब हो गई दुकानदार ने अधिकारियों से गुहार लगाई है। 

गाजियाबाद में बिजली विभाग ने एक छोटी सी दुकान चलाने वाले को बिजली का बिल 14 लाख 48000 का थमा दिया है बिजली का बिल देखकर दुकानदार की हालत खराब है। दरअसल कविनगर सी ब्लॉक मार्केट में गिरीश फोटो कॉपी की दुकान चलाते है। उन्होंने दुकान के लिए चार किलो वाट का कॉमर्शियल कनेक्शन भी ले रखा है लेकिन विभाग ने उन्हें 160290 यूनिट का बिल थामा दिया है।

जब इस बारे में पीड़ित गिरीश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत चीफ इंजीनियर नीरज स्वरूप से की है बावजूद इसके अभी तक इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है उन्होंने बताया कि अगर दोबारा बिल जनरेट नही किया गया तो वो अपना घर बेकने पर मजबूर हो जाएंगे। 

आपको बता दें आए दिन बिजली बिल में गड़बड़ी देखने को मिलती हैं जिसके बाद उपभोगता परेशान होने पर मजबूर हो जाते हैं। आपको बता दें दरअसल बिजली विभाग में बिल जनरेट करने और उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निजी कंपनी कुवैत इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है। कंपनी की गलती के चलते हो भोक्ताओं को परेशान होना पड़ता है इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है।