बिग बॉस ओटीटी थ्री के हर नए एपिसोड में दर्शकों को नई तकरार और दोस्ती देखने को मिलती है। अपकमिंग एपिसोड में कृतिका बताएंगी कि उन्हें बिग बॉस इंग्लिश में हिस्सा लेने का ऑफर मिला है। एक्साइटेड कृतिका ने घर के सदस्यों के साथ ये न्यूज शेयर की।
कृतिका ने कहा कि रणवीर और दूसरे साथी उन्हें आगे की चुनौती के लिए ट्रेन कर रहे हैं। अपने ह्यूमर के लिए फेमस रणवीर ने मजाक में कहा कि वो शो के लिए कृतिका का वॉयसओवर करेंगे, जबकि वो इसका चेहरा होंगी।
ये ट्विस्ट फैंस को हैरान कर देगा कि क्या सच में रणवीर बिग बॉस इंग्लिश के उतार-चढ़ाव के दौरान कृतिका को गाइड करेंगे। बिग बॉस ओटीटी थ्री जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है और इसे एक्टर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं।